नीचे दी गयी वीडियो के आखिर में मैंने Earning Proof के साथ साथ Course Joining का पूरा Procedure भी जोड दिया है, ताकि एक ही वीडियो में आपको सब Clear हो जाये।

 FAQs (आपके प्रश्नों के जवाब)

आपको जानकर हैरानी जरूर होगी पर ये सच है कि आज ब्लॉगिंग (Blogging) एक बेहतरीन ऑनलाईन करियर विकल्प है। सरल भाषा में कहूँ तो ब्लॉगिंग का मतलब है – किसी भी चीज के बारे में लिखना। अगर आप किसी भी ऐसे टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं, जिसे लोग पढना चाहें तो आप मात्र 6 महीने में एक लाख रूपये तक कमा सकते हैं। कैसे? ये वाकई में दिलचस्प है।

ENGLISH SPEAKING COURSE – Listening, Watching & Speaking Practice Join Now & Learn English Just in 90 Days.

 JOIN COURSE & GET 6 MONTHS FREE TECHNICAL SUPPORT

कहानी की शुरूआत होती है जुलाई 2019 में।

मैं अक्सर सोचता था कि किस तरह से देश के बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन रोजगार के माध्यमों के बारे में बताया जाये, ताकि वो अपने जीवन में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। इसी सिलसिले में, मैं एक दिन Shivanshu Patel, जो कि एक Web Developer और SEO Expert है, के साथ इस बारे में चर्चा कर रहा था। Shivanshu यूँ तो केवल 19 साल का है, लेकिन पिछले 3 साल में उसने Web Development, SEO {Search Engine Optimization} और Digital Marketing को जिस हद तक समझा है, वो वाकई में अकल्पनीय है।

उसने मुझे पूरे आत्मविश्वास के साथ बस इतना कहा, “सर, अगर देश के पढे लिखे युवाओं को Blogging के जरिए पैसा कमाने की क्षमता के बारे में बताया जाये, तो लाखों करोडों बेरोजगार युवाओं का जीवन बदल सकता है।“

Blogging is an amazing career option today…

मैंने पूछा, “महीने का कितना कमाया जा सकता है?”

उसने जवाब दिया, “कोई सीमा नहीं है। जितनी लगन और मेहनत, उतना पैसा। रोज का एक आर्टिकल लिखो, 6 महीने के अन्दर करीब एक लाख रूपये महीना कमाया जा सकता है।”

एक बार को तो मन में आया कि ऐसा हो ही नहीं सकता। पर मैं जानता था कि अगर ये बात एक ऐसे व्यक्ति ने कही है जो उम्र में भले ही छोटा हो, लेकिन तजुर्बे में किसी से कम नहीं। इस उम्र में 10 से ज्यादा Clients को SEO और Digital Marketing Services देना और महीने के 2 से 3 लाख रूपये घर बैठे कमाना, Shivanshu की इस उपलब्धि को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं किया जा सकता था।

मैंने ये फैसला लिया कि मैं खुद इस बात की पुष्टि करूँगा और अगर ये सच हुआ तो एक ऐसे प्रोजेक्ट को लेकर आऊँगा जो युवाओं को घर बैठे रोजगार दे।

मैंने www.SpokenEnglish.Guru वेबसाइट की शुरूआत की और Blogs लिखने शुरू कर दिये। मैं उन सभी टॉपिक्स पर लिखने लगा जिन्हें मैं अपनी YouTube Videos पर cover करता हूँ। वैसे तो मैं अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण हर हफ्ते केवल एक ही ब्लॉग लिख पाता हूँ, लेकिन फिर भी मैंने 4 से 6 महीने में करीब एक लाख रूपये महीना का सफर तय कर ही लिया।

Earning Proof:

आज जब मेरे पास 15+ Bloggers और SEO Experts की पूरी एक टीम है जो मेरी पर्सनल वेबसाइट्स www.SpokenEnglish.Guru और www.EnglishWale.com  के साथ साथ मेरी 25+ Blogging Websites को सफलतापूर्वक सँभाल रही है, ऐसे में मैंने एक कम्पलीट ब्लॉगिंग कोर्स को तैयार किया है, जिसका नाम है –  www.WeMakeBloggers.com

वैसे तो मैं चाहता था कि ब्लॉगिंग का ये पूरा कोर्स फ्री रहे, लेकिन इस तरह के प्रोजेक्ट में सबसे बडी चुनौती होती है – एक काबिल टैक्निकल सपोर्ट टीम तैयार करना।

अब ये एक बडा चैलेंज था।

6 महीने तक फ्री टैक्निकल सपोर्ट देने के लिए जो व्यवस्था हमें बनानी थी, उस हिसाब से इस कोर्स की कीमत प्रति व्यक्ति ₹12000/- तक जा रही थी, पर आज मुझे खुशी है कि 30+ Technical Experts की पूरी टीम तैयार करने के बावजूद मैं इस कोर्स को केवल ₹2499/- में लॉन्च कर पा रहा हूँ।

Blogging is an amazing career option today…

इस प्रोजेक्ट में अपने अभूतपूर्व योगदान के लिए मैं मि० नीरज सिंगौर को क्रैडिट देना चाहूँगा, जो Qtime Businesses Pvt. Ltd के Director हैं और देश के एक प्रतिष्ठित वेब एवं ऐप डिवेलपर हैं। हमारी टैक्निकल टीम को हर तरह से तैयार करने में उनके निस्वार्थ सहयोग के लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूँगा।

यह प्रोजेक्ट लगभग No profit No loss कॉन्सेप्ट पर काम करेगा, लेकिन मेरा विश्वास है कि देश के लाखों करोडों बेरोजगार युवाओं को एक दिशा जरूर मिलेगी।

इस प्रोजेक्ट का बस एक ही उद्देश्य है – देश के पढे लिखे बेरोजगार युवाओं को हर हद तक सपोर्ट करना। हमें ये नहीं पता कि वो कितनी मेहनत करेंगे लेकिन हम ये जानते हैं कि उनकी सफलता ही इस प्रोजेक्ट के भविष्य का निर्धारण करेगी, इसलिए ये तय है कि हम उनको सक्षम बनाने में कोई कसर नहीं छोडेगे।

Ex.- Websites

 FAQs (आपके प्रश्नों के जवाब)

 JOIN COURSE & GET 6 MONTHS FREE TECHNICAL SUPPORT

45 thoughts on “Blogging करके घर बैठे ₹1,00,000/- हर महीना कैसे कमायें?”

    1. Yes, you can join this course will provide you with the way & technical support so that you can become a successful blogger.

  1. Dear sir I have no any pc or laptop i have only my smart phone but I really want to work on this field and I really need this type of work so how can I join..

  2. Sir mai chhattisgarh ke chhote se gaon se belong krta hu or graduate 2019 me pass kiya hu or ssc 2021 ka preparation kr raha hu pr paise ki bahut dikkat h sir ghar ki condition v thik ni h ,Sir ji Maine aapka blogging course buy kiya h, isliye taki apna khud ki kamayi ki paise se ghar ko chaos Pau…

    1. You don’t have to pay us but you have to invest in your business blog/website so you have register a domain name first it will cost you approx rupees 1000 & you also need a hosting for it, cost you approx 3,500 – 5,000 rupees only.

  3. Mujhe pura Bharosa Hai Sar is Course ko lene ke bad mein bahut hi successful blogger Banungi Main Apna content bhi likh rakha hai mujhe ise Kaise dharatal per uthana hai uski Jankari aapse Milegi main is scores ko Jarur join karungi aapka bahut bahut dhanyvad

Leave a Reply to Shivanshu Patel Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *